अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती सेवा सप्ताह के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
आजमगढ़। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती सेवा सप्ताह के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के युवा नेता द्वारा अतरौलिया विधान सभा क्षेत्र के बाबा परशुराम मंदिर भीलमपुर छपरा में किया गया। चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारम्भ लालगंज के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय व चिकित्सकों के द्वारा अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से क्षेत्र के लगभग 500 लोग लाभान्वित हुए। सुबह 10 बजे से देर शाम तक आयोजित इस शिविर में प्रदेश की राजधानी लखनऊ कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। लगभग 500 लोगो ने इस शिविर में अपना इलाज कराया । शिविर में प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध हॉस्पिटल वेल्सन मेडिसिटी के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विपुल व गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ धीरज सिंह व जनपद के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों की टीम की द्वारा आमजन को विभिन्न बीमारियों से बचने हेतु परामर्श एवं निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं ब्लड जांच की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। कैम्प के दौरान चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ जीवन जीने की कला एवं विभिन्न रोगों से लड़ने के टिप्स भी दिए गये।शिविर के आयोजक अमित तिवारी ने बताया कि कैम्प के दौरान कोरोना माहमारी से जागरुकता के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि सामाजिक सरोकारों के क्रम में पार्टी व मेरे द्वारा नियमित रूप से इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह,उपाध्यक्ष रुद्र शर्मा,रमाशंकर सिंह,वृर्जानंन्द तिवारी,रामाश्रय यादव,गंगा पांडेय साहिल उपाध्याय, पवन तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment