बीजेपी को फर्जी वोटिंग करने से रोकना होगा-अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी की ही रणनीति से उसे घेरने का प्लान बनाया हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर के मुताबिक शनिवार को ही अखिलेश यादव ने लखनऊ में सभी 403 विधानसभा सीटों के जिला और शहर अध्यक्षों को लखनऊ बुलाया कहा कि इस सम्मेलन का एजेंडा हर हाल में बूथ फतह करना है। कि कैसे ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाए जा सकें। बीजेपी को फर्जी वोटिंग करने से रोका जा सके। अपनी तैयारी में पार्टी अब अधिकतम समय बूथ पर देंने की योजना पर काम करेगी। माना जा रहा है कि सपा और बीजेपी में इस बार बूथ पर सियासी जोर आजमाइश देखने को मिलेगी।
Comments
Post a Comment