हमने अपना एक सच्चा साथी मार्गदर्शक व सहयोगी खो दिया-रामदर्शन यादव
आजमगढ़। सठियांव रामसुमेर इण्टर कालेज के मैदान में प्रगतिशील समाजवाद पार्टी (लोहिया) के जिला प्रभारी समाजसेवी लालचन्द यादव ‘बाबूजी’ की श्रद्धांजली सभा आयोजत की गयी।
स्व0 लालचन्द ‘बाबूजी’ का निधन 15 दिसम्बर को हृदयाद्यात से हो गया था उनकी 80 वर्ष थी। स्व0 लालचन्द ‘बाबूजी’ बहुत दिनों सपा के साथ रहे वर्तमान में प्रसापा में प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव के साथ रहे।
शोक सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि हमने अपना एक सच्चा साथी मार्गदर्शक व सहयोगी खो दिया जिनका स्नेह मुझ पर सदा बना रहा। स्व0 लालचन्द ‘बाबूजी’ का पार्टी समाज व मेंरे लिए एक अपूणीय क्षति है हमस ब उनके निधन से मर्माहत हैं। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते है कि इस विपदा की घड़ी में उनके परिवार को सम्बल प्रदान करें तथा मृतआत्मा को अपने चरण में स्थान दें।
शोक सभा में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव, महासचिव आनन्द उपाध्याय, बालचन्द ¬चैहान, शालचन्द यादव, शिवलोचन यादव, भतीजा रामअधार यादव, केदार यादव, भान्जा मुकुल यादव, जिला कोषाध्यक्ष मनीष यादव, विश्वनाथ यादव, डा0 राजेन्द्र यादव बालचन्द यादव भाई, रामलखन यादव, जवाहिर यादव, जयप्रकाश यादव, सीताराम यादव, दलसिंगार यादव, मौलाना अजमल, शाने आलम बेग, सुरेन्द्र चैहान अशदार यादव, प्रदीप यादव ‘गुड्डू’, श्यामबिहारी यादव, ओमप्रकाश यादव, लल्लन तिवारी, धर्मेन्द्र यादव, मुमताज अहमद, अनिल यादव, महिला जिलाध्यक्ष नीशा यादव, बाबूलाल यादव, साधू आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment