पेंशन बहाली को लेकर आगामी 13 दिसंबर को ब्लाक स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन की सफलता हेतु रणनीति बनाई गई
आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हाफिजपुर स्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव के आवास पर शनिवार को संपंन हुई। जिसमे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 13 दिसंबर को ब्लाक स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन की सफलता हेतु रणनीति बनाई गई।बैठक को संबोधित करते हुए पल्हनी ब्लाक मंत्री संतोष कुमार राय ने बताया कि पुरानी पेंशन पुनः प्राप्त करना हमारा संवैधानिक अधिकार और नैतिक दायित्व भी है। पुरानी पेंशन बहाल न करना शिक्षकों और कर्मचारियों के भविष्य को अंधकारमय बनाने जैसा है।
जिला संयुक्त मंत्री अवधराज सिंह ने कहा कि हम सब संघर्षो के बल पर शून्य से शिखर तक पहुंचे है और पुरानी पेंशन बहाली तक हमारा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहाकि आगामी 13 दिसंबर को ब्लाक संसाधन केंद्र पल्हनी पर पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों के प्रति सरकार की अदूरदर्शिता, संवेदनहीनता व दमनकारी नीतियों के विरूद्ध वृहद पैमाने पर विशाल धरना आयोजित है। अपील किया भारी संख्या में धरने में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनावे। ताकि शिक्षकों व कर्मचारियों की इस लड़ाई को धार मिल सकें। अध्यक्षता रविन्द्रनाथ यादव व संचालन देवेंद्र तिवारी ने किया।
बैठक में यशवंत कुमार सिंह, अखिलेश राय, श्रीकांत यादव, आफताब अहमद, राधेश्याम यादव, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, इंद्रासन पांडेय, देवेंद्र सिंह, विनय मिश्रा, रासबिहारी, चन्द्रकुमार, हेमंत, वकार, अनुसुर्रहमान, प्रमोद भारती, कमलेश, धंनजय पांडेय आदि मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment