कब्रिस्तान पर दबंग कर रहे हैं कब्जा, आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


        आजमगढ़ | कस्बा से सटे फूलपुर देहात में कब्रिस्तान, ताजिया दफन गाह और इमाम बाड़ा की भूमि पर दबंगो द्वारा गलत ढंग से खतौनी पर नाम दर्ज कर कब्ज़ा किए जाने से शिया समुदाय के लोगो में आक्रोश है । सोमवार को गुलाम अब्बास के नेतृत्व में कस्बा के शियाओ ने एसडीएम ज्ञान चन्द गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इन्तज़ार हुसैन और गुलाम अब्बास ने कहा कि मुंडियार रोड के पास आराजी नम्बर 1198 रकबा 164 हेक्टेयर पर कस्बा के शीया समुदाय और उदपुर के लोग प्रति वर्ष मोहर्रम में ताजिया दफन करते है। इस स्थान पर पोख्ता कर्बला भी बना हुआ। इसी आराजी में हम शीया समुदाय के वारिसान की सैकड़ो साल पुरानी कब्र भी मौजूद है। इसके बावजूद कुछ दबंग किस्म के लोग खतौनी में गलत तरीके से नाम दर्ज करवा कर भूमि को ईट से घेर कर कब्ज़ा करने के फिराक में है। इस सम्बंध में पूर्व में ज़िलाधिकारी और पुलिस कप्तान को भी पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। इसके चलते शिया समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन देने वालो में कायम रज़ा, अच्छे हुसैन, शाहिद, इन्तेज़ार, मोहम्मद जफर, मोहम्मद अब्बास, रज़ी, मासूम हैदर, शहबाज़, आले मुर्तुज़ा, राशिद इसरार, जीशान, सज्जाद, जासिम, फरहान आदि लोग थे

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या