दलित समाज का हित भाजपा में सुरक्षित-सौदागर भारती
आजमगढ़। सामाजिक संपर्क अभियान के अंतर्गत गुरूवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने विधानसभा सगड़ी, गोपालपुर के विभिन्न गावों के अनुसूचित बस्तियों में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताई।मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बेचन राम, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुक्खू राम भारती और जिलाध्यक्ष सौदागर भारती ने गोपालपुर विधानसभा के बघावर, फुलवारी, छिछोरी और सगड़ी विस क्षेत्र के अंजान शहीद, पारीपट्टी, आलमपुर, समता नगर के अनुसूचित बस्तियां में जाकर आमजन से वार्ता किया और उन्हे केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचन राम ने कहाकि भाजपा सरकार में दलित, शोषित समाज के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। प्रदेश में लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहाकि दलित समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि वह मुख्य धारा से जुड़ सकें।
जिलाध्यक्ष सौदागर भारती ने कहाकि दलित समाज का हित भाजपा में सुरक्षित है। क्योंकि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। उन्होने कहाकि 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर मोर्चा के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
इस अवसर पर सूरज कुमार, मोहनलाल, अंकुर पासवान, प्रदीप, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment