जिला समाज कल्याण द्वारा शुभ मुहुर्त में सम्पन्न हुया विवाह कार्यक्रम
आजमगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शासन/निदेशालय के निर्देश के क्रम में दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को सामूहिक विवाह का एक वृहद कार्यक्रम शासन द्वारा निर्धारित तिथि को मेगा इवेन्ट के रूप में एक ही तिथि एवं समय पर शुभ मुहूर्त में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष जोड़ों का पंजीकरण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।उक्त के क्रम में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने सम्बन्धित विकास खण्ड एवं नगर पंचायत में किये गये रजिस्ट्रेशनों की सूची दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment