जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया
आजमगढ़। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय व प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। राजकीय बालिका इंटर कालेज रैदोपुर से मतदाता जागरूकता रैली को सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना आदि नारा लगाते हुए नौ विद्यालयों के छात्र व छात्राएं जीजीआइसी से निकल गांधी तिराहा रैदोपुर, डीएवी इंटर कालेज व डीएवी पीजी कालेज, काली चौरा, बड़ादेव, शहर कोतवाली, अग्रसेन चौराहा होते हुए पुन: जीजीआइसी पहुंचे।
सीडीओ ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान करना हर किसी का अधिकार है। इसलिए चुनाव में अपने मताधिकार प्रयोग अवश्यक करें। उन्होंने बताया कि एक नंबर से 30 नवंबर तक संबंधित मतदान केंद्रों पर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मतदाता सूची अवलोकन के लिए मिलेगी, जिस किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल नहीं है, वे फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव आदि थे।
Comments
Post a Comment