बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न
आजमगढ़। नरौली स्थित मंडल कार्यालय पर गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक बूथों पर पार्टी को मजबूत बनाने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर बल दिया गया।मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ मंडल डा. मदन राम ने कहाकि आज प्रदेश में आराजकता का माहौल व्याप्त है। हर तरफ लूट मची हुई है। उन्होने कहाकि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्वजन को साथ लेकर चलती है। सभी लोगों का हित बसपा में ही सुरक्षित है। ओंकार शास्त्री ने कहाकि कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से कमर कस लें। कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते है। हर बूथ को मजबूत बनाये और हर बूथ से बसपा को जिताने का काम करें।
इस दौरान भीम आर्मी के मंडल प्रभारी श्याम प्रसाद उर्फ जुगनू ने अपने कार्यकर्ता राजेश कुमार, राधेश्याम, चन्द्रप्रकाश राना, दिनेश कुमार, गिरीश, शिवसागर, सुधीर, विजय, संतविजय, रविन्द्र, जयशंकर, राजू, ज्वाला प्रसाद, जगदीश, विशाल, रामबचन, सुरेन्द्र, डा. रामरतन के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। डा. मदन राम ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक को सुनील कुमार, विनोद चौहान, अनिल कुमार, अवधेश शर्मा, जगदीश गुप्ता, अमरनाथ गौतम, रामपाल ठाकुर, चन्द्रभूषण राजकुमार, टीपी सिंह, शैलेन्द्र प्रधान, रामजन्म मौर्य आदि ने सम्बोधित ने सम्बोधित किया।
Comments
Post a Comment