ग्राम जिगिनाकरमनपुर में भ्रष्टाचार का बोलबाला, मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद आरोपियों को बचा रहे हैं अधिकारी
आजमगढ़। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि भ्रष्टाचार की जाॅच जिन अधिकारियों को मिलती वह भी आरोपियों से मिलकर भ्रष्टाचारियों के पक्ष में अपनी रिपोर्ट लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं।
बताते चले कि ग्राम जिगिनाकरमनपुर पोस्ट मेहमौनी, विकास खण्ड बिलरियागंज जनपद आजमगढ़़ निवासी उमेेशचन्द्र राय पुत्र स्व0 केदार नाथ राय, द्वारा ग्राम जिगिना के ग्राम के प्रधान पर वित्तीय अनियमितता तथा सरकारी पैसे को हड़प लेने का आरोप लगाते हुये जनपद के प्रमुख अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसकी सुनवाई न होने तथा जाॅच में प्रधान द्वारा किये गये कार्याें के घपलो -घोटालोें को छिपा लिया गया। जिससे आहत होकर उमेश चन्द्र राय ने मुख्यमंत्री के दर्शन कार्यक्रम में हाजिर होकर न्याय की गुहार लगाई। शासन के आदेश पर पत्रांक संख्या 4040 के माध्यम सन्तोष कुमार वैश्य अपर आयुक्त न्यायिक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा इस आशय का आदेश पारित किया गया कि कृपया जनता दर्शन में मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के समक्ष प्रस्तुत श्री उमेश चन्द्र राय पुत्र स्व0 केदारनाथ राय निवासी ग्राम-जिगिनाकरमनपुर पोस्ट-मेहमौनी विकास खण्ड बिलरियागंज, तहसील-सगड़ी जनपद आजमगढ़ के शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांक 25-08-2021 जो विशेष कार्याधिकारी मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार के पत्र संख्या-170 दिनांक 25.09.2021 द्वारा इस कार्यालय को सन्दर्भित है, का अवलोकन करने का कष्ट करें उक्त शिकायती पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत जिगिनाकरमनपुर पोस्ट मेहमौनी, विकास खण्ड बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ में ग्राम पंचायत सचिव आदि द्वारा बिना कार्य कराये व खराब व खराब कार्याें की जाॅच हेतु प्रार्थना पत्र तीन प्रतियों में शपथ -पत्र के साथ जिलाधिकारी आजमगढ़ को दियाा गया था प्रार्थना पत्र दिनांक 14.03.2019 एवं 14.092019 के क्रम में जाॅच आदेश पर दिनांक 26.07.2019 व 20.01.20 जाॅच अधिकारी मात्र एक घंटे गाॅव में रहे। इस दौरान अनियमितता के 2-4 कार्याें को मौके पर देखा तथा उन कार्यों जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ द्वारा अपनी जाॅच रिपोर्ट में छोड़ दिया गया तथा जिन कार्यांे का निरीक्षण ही नहीं किया गया उन कार्याें को अपने कार्य में शामिल कर सचिव आदि को क्लीन चिट दे दी गयी। शिकायतकर्त द्वारा यह भी उल्लिखित किया गया कि उनके द्वारा दिनांक 14.03.2020 व 221.03.2020 को मुख्य विकास अधिकारी गलत जाॅच के विरूद्ध प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया एवं दिनांक 11.05.2020 को भी स्मरण कराया गया, परन्तु अभी कोई कार्यवाई नहीं की गयी है। उक्त के अतिरिक्त शिकायतकर्ता द्वारा उक्त ग्राम में वर्ष 2015-16 से वर्ष से प्रत्येक वर्ष की गयी अनियमितता का विन्दुवार विस्तृत उल्लेख करते हुये कतिपय अभिलेख संलग्न किये हैं। शिकायकर्ता द्वारा उल्लिखित तथ्य प्रथम दृष्टया गंभीर प्रकृति की प्रतीत होती है। जिसकी सम्यक जाॅच कराकर समुचित कार्यवाही कराया जाना अति आवश्यक है।
अतः शिकायतकर्ता श्री उमेश चन्द्र राय द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांकित 30..06.2021 समस्त संलग्नों सहित इस आशय के साथ संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है कि प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत किसी वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर इसकी उच्चस्तरी जाॅच कराई जाय तथा जाॅच कार्यवाही का नियमित पर्ववेक्षक करते हुये कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को एक पक्ष के अन्दर अवगत कराने का कष्ट करें। जाॅच की कार्यवाही मेें शिकायतकर्ता को भी सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान किया जाय।
बावजूद इसके शिकायत कर्ता को अभी तक न्याय नहीं मिला है शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि निष्पक्ष जाॅच कर उसको न्याय दिलाने के साथ-साथ उसके जानमाल की रक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है ।
Comments
Post a Comment