खाद्य दिवस पर प्रशिक्षित किये गये कोटवा के केन्द्र प्रभारियोें एवं कृषि विभाग के कर्मचाारियों को
आजमगढ़। कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के सभागार में शनिवार को विश्व खाद्य दिवस पर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को तकनीकी जानकारी दिए जाने के लिए केंद्र प्रभारियों एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों तथा विज्ञानियों ने प्रशिक्षित किया।
मुख्य अतिथि जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुधीर कुमार ने किसानों को कृषि विविधिकरण, फसल अवशेष प्रबंधन के करने के लिए प्रेरित किया। केंद्र प्रभारी अधिकारी डा. आर के सिंह ने केंद्र पर चल रही संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी। वरिष्ठ विज्ञानी डा. रुद्र प्रताप सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किसानों को खाद्य आहार में मशरूम उत्पादन एवं उसकी महत्ता के बारे में बताया।
Comments
Post a Comment