जनता को जागरूक करने के लिये चलाया गया अभियान
आजमगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व मान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के दिशा- निर्देशों के अनुपालन में आज जिले के समस्त तहसीलों में आम जन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त उचित दर बिक्रेताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा इस अभियान में क्षेत्रीय खाद अधिकारी पूर्ति निरीक्षक ने उचित दर विक्रेताओं को बताया कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायत में सभी राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी की गयी योजनाओं के बारे में जागरूक करें तथा महिलाओं बालकों सहित समाज के विभिन्न निर्बल, निर्धन तथा वंचित व्यक्तिओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके।पूर्ति निरीक्षक द्वारा बताया गया कि इस समय आजमगढ़ जिले में 7 लाख राशन कार्ड धारक है तथा 3200 कोटेदार हैं, जिनके माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लोगों तक नालसा द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी पहुॅचायी जा सकती है।जागरूकता अभियान के तहत तहसील मार्टीनगंज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , आजमगढ़ अनीता ने बताया कि “आजादी के अमृत महोत्सव” को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने हेतु प्रत्येक गांव में डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में न्यायिक मजिस्ट्रेट विष्णु शंकर तहसील फूलपुर में, सि0जज (जू0डि0) प्रतिभा भाग्यश्री व अंकिता सिंह तहसील सदर में, सि0 जज (जू0डि0) अनुपम कुशवाहा व विपुल कुमार यादव तहसील सगड़ी में, सि0जज (जू0डि0) प्रद्युम्न कुमार मिश्रा व संदीप मनी तहसील निजामाबाद में, सि0 जज (जू0डि0) एफ0टी0सी0 शिव शक्ति हर्षवर्धन तहसील मेंहनगर में, न्यायिक मजिस्ट्रेट (एफ0टी0सी0) अंकित सिन्हा तहसील बूढ़नपुर में, सि0जज (जू0डि0) अमित मौर्या तहसील लालगंज में उपस्थित होकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
Comments
Post a Comment