बसपा के सदर विधानसभा अध्यक्ष बने अमरनाथ गौतम, बधाईयों का लगा तांता
बहन जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे मैं जी-जान से पूरा करने का प्रयास करूगाॅ-अमरनाथ गौतम
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमरनाथ गौतम को पार्टी की उत्कृष्ट सेवाएं करने के लिए विधानसभा सदर आजमगढ़ का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। श्री अमरनाथ भारती को मिले इस सम्मान से पूरे जनपद के बसपाईयों में में खुशी की लहर दौड़ गयी। और श्री अमरनाथ भारती को बधाई देने वालों का तांता लग गया। सदर विधानसभा के अध्यक्ष बनाये जाने पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में श्री भारती ने कहा कि बहन जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे मैं जी-जान से पूरा करने का प्रयास करूगाॅ।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में दलितों का जो उत्पीड़न हुआ है उसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 2022 में बसपा की सरकार बनते ही दलित, पिछड़ों के कल्याण के लिये बहन जी की कार्य योजना तैयार है। इसलिये हम लोगों को पूरे उत्साह के साथा काम करते हुये 2022 में बसपा की सरकार बनाने की प्राथमिकता तय करनी होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में दलितों का जो उत्पीड़न हुआ है उसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 2022 में बसपा की सरकार बनते ही दलित, पिछड़ों के कल्याण के लिये बहन जी की कार्य योजना तैयार है। इसलिये हम लोगों को पूरे उत्साह के साथा काम करते हुये 2022 में बसपा की सरकार बनाने की प्राथमिकता तय करनी होगी।
Comments
Post a Comment