सुशील सिंह को समर्थन देने और उनके समाचार के प्रकाशन पर पत्रकार को अधिवक्ता ने दी जान मारने की धमकी




            आजमगढ़़। लास्ट टाक के सम्पादक को सिर्फ इसलिये गाली और जान मारने की धमकी का सामना करना पड़ा कि उसने बसपा कि सदर विधान सभा के प्रबलतम दावेदार सुशील सिंह के समर्थन में समाचार का प्रकाशन कर दिया।
        बताते चले कि राजेश विश्वकर्मा हथौड़ा जो लास्ट टाक हिन्दी मासिक पत्रिका तथा हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल के सम्पादक है। उन्हें बसपा के रामजन्म मौर्य जो बसपा के सदर विधान सभा से चुनाव लड़ना चाहते थे और दावेदारी भी प्रस्तुत कर दी थी। इसी बीच बसपा के सदर विधानसभा के प्रबल दावेदार सुशील सिंह द्वारा एक बैठक कर कार्यकर्ताओं के सहयोग मांगा गया। जिसके समाचार के प्रकाशन के बाद न्यूज पोर्टल के सम्पादक राजेश विश्वकर्मा ‘हथौड़ा’ से नाराज सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामजनम मौर्य द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके बाद सम्पादक राजेश विश्वकर्मा ने एक बैठक कर सभी पत्रकारों को उक्त अधिवक्ता के कृत्य से अवगत कराया। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में ऐसे अधिवक्ता की निन्दा करते हुये बार काउसिलिंग उत्तर प्रदेश को अवगत कराने का निर्णय लिया।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या