विधानसभा सदर के प्रबलतम दावेदार सुशील सिंह ने कार्यकर्ता बैठक कर मांगा सहयोग
आजमगढ़। बेलइसा के एक मैरैज हाल में बहुजन समाज पार्टी की एक कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई। बैठक सदर विधानसभा के प्रबलतम दावेदार सुशील कुमार सिंह ने कार्यकताओं से सदर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिये समर्थन मांगा।
कार्यकताओं ने सुशील कुमार के भरपूर समर्थन करते हुये कहा कि वह उनके साथ हैं। कार्यकर्ता बैठक में बसपा के सभी मुख्य कोआर्डिनेटरों सहित बूथ अध्यक्षों सहित समस्त सेक्टर अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से सुशील कुमार सिंह के समर्थन मांगने पर बसपा के पदाधिकारीगण राजेश, रवीन्द्र कुमार, बेचु राजभर आदि लोगों ने सुशील कुमार सिंह को भरपूर समर्थन और सहयोग देने का वादा किया। पदाधिकारियों ने मौजूद बहुजन समाज पार्टी के कोआर्डिनेटरों को आगाह किया कि पिछली बार की तरह सुशील कुमार का टिकट नहीं कटना चाहिए। बताते चले कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी सुशील कुमार बसपा के सदर विधानसभा के प्रबलतम दावेदार रहे, परन्तु अज्ञात कारणों से उनका टिकट काटकर भूपेन्द्र उर्फ मुन्ना सिंह को दे दिया गया था। जिसके चलते कार्यकर्ताओं में काफी रोष पैदा हो गया फलस्वरूप मुन्ना सिंह भारी वोटों के अंतर से चुनाव हार गये।
कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य कोअर्डिनेटर हरिष्चन्द्र ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर वोटों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होेंने कहा कि कार्यकर्ता उत्तर प्रदेष में बहन जी सरकार बनाने के लिये जी-जान से लग जाये।
बैठक मेें मुख्य रूप से सदर विधान सभा के अध्यक्ष् अमरनाथ गौतम, अरूण पाठक, अवधेश शर्मा, रामजनम मौर्या, हरिश्चन्द्र गौतम आदि लोगों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment