बलात्कार का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के अमित यादव पुत्र सरवन यादव गांव भगवानपुर में थाना बिलरियागंज के साथ 2 वर्ष पहले थाना मोहम्मदाबाद गोहान गांव सुरूहुरपुर जिला मऊ के निवासी हरिलाल पुत्र दिलीप यादव ने अपनी पुत्री मनीषा यादव का विवाह किया था। इसी दौरान विवाहिता ने अपने कमरे में सोई हुई थी मौका पाकर थाना मोहम्मदाबाद गोहना गांव सुरूहुरपुर जिला मऊ के भीमा यादव पुत्र रुदल यादव ने उसके घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुराचार किया इसी तहरीर विवाहिता के पिता द्वारा थाना बिलरियागंज में दी गई थी। जिसके दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली की अभियुक्त मधनापार के तिराहे पर खड़ा है। उसी समय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ आज सुबह 5:50 बजे के करीब मधनापार तिराहे से अभियुक्त भीमा यादव पुत्र रूदल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया उसे जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment