आक्सीजन प्लांट का विक्रांत सिंह रिशु ने लोकार्पण किया
आजमगढ़। राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में गुरुवार शासन द्वारा प्रदत्त आक्सीजन प्लांट का जहानागंज के ब्लाक प्रमुख रमेश कन्नौजिया व पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रांत सिंह रिशु ने लोकार्पण किया। उधर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में नवनिर्मित सभी आक्सीजन प्लांट का 11 बजे वर्चुअल लोकार्पण किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि विगत दिनों पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी पर देश में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी ने पूरी तरह नियंत्रण करने में सफलता पाई। उसकी तारीफ आज विश्व के विकसित देशों द्वारा होती है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जहानागंज विकास खंड के राजकीय मेडिकल कालेज में शासन द्वारा एक साथ दो-दो आक्सीजन प्लांट देकर जनपद वासियों के संकट को समाप्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने जनपद में विश्वविद्यालय सहित अन्य विकास कार्य का जो खाका खींचा है, आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एचओडी डा. शिव प्रसाद ने कहा कि एक आक्सीजन प्लांट से प्रति मिनट 996 लीटर आक्सीजन उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरा आक्सीजन प्लांट भी क्रियाशील हो जाएगा। एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डा. सतीश, डा. मनीषा उपाध्याय, डा. आनंद बिहारी, डा. अंकित श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान अजय सिंह आदि रहे।
Comments
Post a Comment