मतदान जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक


        आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल के अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में मिशन शक्ति फेज 3.0, आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वीप (मतदाता जागरूकता कार्यक्रम) के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागो से सम्बन्धित मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत कलेण्डर के अनुसार किये जा रहे कार्यक्रमों का फोटोग्राफ एवं फोल्डर जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये समस्त सम्बन्धित विभागों से मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत कराये गये कार्यक्रमों के जो फोटोग्राफ प्राप्त हो रहे है उनका विभागवार फोल्डर बनाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ उन्होने यह भी निर्देश दिया कि समस्त सम्बन्धित विभागों से मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत कराये गये कार्यक्रमों की सूचनाये प्राप्त कर जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें।मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जो कार्यक्रम कराये जाये उसमें मिशन शक्ति, आजादी का अमृत महोत्सव एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विषय पर कॉमन बैनर बनवा ले। उसे कार्यक्रम स्थलों पर लगवाये।डी0सी0एन0आर0एल0एम0 द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड मिर्जापुर, तरवां, ठेकमा व अहिरौला, में अजिविका मिशन के महिलाओं का सी0एल0एफ0 का गठन के सम्बन्ध में कार्यक्रम होना है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी, एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये की उक्त विकास खण्डों में मिशन शक्ति एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप श्रमायुक्त, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 के प्रतिनिधि एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य एवं जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या