सरकार को किसानों के प्रति असंवेदनशीलता देश के लिए घातक है-परवेज अहमद
आजमगढ़। संविधान बचाओ अधिवक्ता अभियान समिति के तत्वावधान में दीवानी बार परिसर में अध्यक्ष परवेज अहमद की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई। बैठक में किसानों को वाहन से रौंदने की घटना व मृतक किसानों को संवेदना प्रकट करने जा रहे किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज सहित दर्जनभर लोगों की गिरफ्तारी की निंदा की गई।बैठक में समिति अध्यक्ष परवेज अहमद ने लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई नरसंहार की घटना प्रायोजित तरीके से होने का आरोप लगाते हुए तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी व केन्द्रीय राज्यमंत्री का पद से हटाने की मांग की गई। उन्होने घटना को अमानवीय व सरकार को किसानों के प्रति असंवेदनशीलता देश के लिए घातक है। संवेदनशीलता जताने वाले किसान नेता इम्तेयाज बेग जैसे नेताओं की गिरफ्तारी सरकार अपनी नाकामयाबियां का छिपाने के लिए करा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
बैठक में जितेन्द्र यादव, कलीमुर्रहमान, रविन्द्र यादव, उबैदुर्रहमान, शिवेन्द्र, राजबहादुर सिंह, रामनगीना मौर्य, शमीम अहमद, इरफान, शिवाचन्द यादव, लक्ष्मण सिंह चौहान, राजितराम, पूजा चौहान सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment