सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध कराएं ताकि गरीब लोग भी ईलाज करा सकें-विजय बहादुर पाठक
आजमगढ़। नगर के हरबंशपुर में राजमणि मेडिकल हाल का उद्घाटन रविवार को विधान परिषद सदस्य ने फीता काटकर किया।
एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहाकि सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध कराएं ताकि गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से रोग का ईलाज करा सकें और उनकों दवा दुकान से लाभ मिले। गरीब की सेवा करना ही इंसान का धर्म है। मौके पर बी तिवारी, एके मिश्रा, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, जयप्रकाश् पांडेय, सुबाष पांडेय, अरूण पाठक, एसपी पांडेय, संजय पांडेय, मोनू विश्वकर्मा, जेपी पांडेय, आरूष पाण्डेय, संतोष पांडे, प्रोपराइट वेदप्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment