आजमगढ़ । विद्याधनं सर्व धनं प्रधानम् अर्थात विद्या धन समस्त धनों में सर्व श्रेष्ठ धन होता है, इस कहावत को चरितार्थ किया है, जिले के कोयलसा ब्लाक के हूंसेपुर रामजियावन गांव के पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ सिंह का परिवार, बतादें कि विश्वनाथ सिंह के दो बेटे विनीत कुमार सिंह और सुमित कुमार सिंह जो अपने पिता का नक्से कदम पर चलते हुए सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण किया तो उनकी एक बहु शिखा सिंह पी सी एस की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला पंचायतराज अधिकारी बनी, तो वहीँ दूसरी बहु का चयन सिविल जज के पद पर हुआ, रविवार को महराजगंज स्थित ओम साईं मैरज हाल मे एक अभिनन्दन समारोह का आयोजन कर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने इन सरस्वती पुत्रों का सम्मान किया, अभिनन्दन समारोह में मौजूद भाजपा नेता श्रीकृष्णपाल ने विश्वनाथ सिंह की तुलना राजा दशरथ से करते हुए उन्हें भाग्यशाली बताया, इस अवसर पर पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ सिंह ने लोगों को शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते रहने की बात कहते हुए कभी न हारने की नसीहत दी, तथा शिक्षा के प्रति जागरूक व जरुरतमंद बच्चों के हर संभव मदद करने की बात कही, अभिनन्दन समारोह के आयोजनकर्ता व विश्वनाथ सिंह के रिस्तेदार हरेंद्र सिंह सहित पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, हरिबंश मिश्र, हरीश पाठक, शीला यादव, नरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता गुलाब सिंह, जितेंद्र तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या