शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में रामविलास पासवान की प्रथम पुर्णतिथि मनाई गई


            आजमगढ़ लोक जनशक्ति पार्टी, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा पार्टी के संस्थापक कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार स्व0 रामविलास पासवान साहब की प्रथम पुर्णतिथि  पार्टी कार्यालय कलेक्टरी कचहरी नगर पालिका रोड आजमगढ़ पर मनाई गयी I कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लगन विश्वकर्मा संचालन रामसरन राम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने रामविलास पासवान साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया I साथ-साथ आज ही सात सूत्रीय मांग पत्र आजमगढ़ मण्डलायुक्त द्वारा महामहिम राष्ट्रपति एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के नाम पत्र सौंपा और उक्त पत्र मे स्व0 रामविलास पासवान साहब को भारत रत्न, शिक्षा पाठ्यक्रम, रेल, डाक टिकट, संसद भवन मे कांसे की मूर्ति, संसद के अंदर फोटो समेत सात मांग रखी गयी है I इसी क्रम मे श्री शिल्पकार ने बताया है कि आज ही आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचार को भी पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग किया गया है I एक भ्रष्ट  कमिश्नरी अधिकारी का ब्योरा अभी नहीं दिया गया है I पार्टी के नीतियों एवं स्व0 पासवान साहब द्वारा जनहित मे किए गए कार्यों की चर्चा की गयी I इनका जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगरिया के शहर बन्नी ग्राम मे हुआ था और इनके कार्यों से देश ये देश के गरीब , वंचित व शोषित वर्गो के मसीहा थे और इस भारत के दूसरे अम्बेडकर के रूप मे जाने जाते थे और आज ही के दिन 8 अक्टूबर 2020 को इस दुनिया मे अपनी सोच छोड़कर अलविदा कह गए I हम लोग यह संकल्प लेते है कि इनके विचारधारा पर चलकर समाज मे समता मूलक स्थापित करेंगे।
        कार्यक्रम मे उपस्थित सर्व श्री  रामपलट विश्वकर्मा, दयालु, रामरतन निडर, बृजभान राम, सुकलैस प्रधान, गुड्डू यादव, बालचंद राम, रवि विश्वकर्मा, सुनीता देवी, प्रीतम राजभर समेत आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या