अखिलेश यादव, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को राजनीति विरासत में मिली-हरिवंश मिश्रा



            आजमगढ़। सदर सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में न आने पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर उनकी तलाश की। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गुमशुदा सांसद की तलाश कर रहे थे और आमजनता से सांसद को पूछ रहे थे कि वह कहां है।श्री मिश्र ने कहाकि चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ के सांसद का कहीं पता नहीं है। अभी तक वह एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आये। जबकि अत्यंत व्यस्तता होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी का 25 बार से ज्यादा दौरा कर चुके है। सांसद अखिलेश यादव के लिए उनका संसदीय क्षेत्र कोई मायने नहीं रखता। उन्होने कहाकि प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना से ग्रस्त होने के बाद भी प्रदेश के सभी जनपदों से लगातार संपर्क बनाये रहे और स्वस्थ होने के बाद प्रदेश के हर जिलों का दौरा कर रहे है। उन्होने कहाकि आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को राजनीति विरासत में मिली है। उन्हे राजनीति का ककहरा भी नहीं मालूम है। राष्ट्रहित व समाजहित के लिए इन्हे राजनीति छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि जनता अब इन्हे हासिये पर कर चुकी है। इनकी राजनीतिक दुकान बंद होने वाली है।
            इस अवसर पर हलधर दूबे, रामनिवास, सरवन यादव, मोनू विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह, प्रिंस सिंह, कन्हैया पांडेय, हरिकेश कुमार, विष्णुकांत चौबे, रमेश मधुकर आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या