किसान आन्दोलन को लेकर रेल रोकने की तैयारी कर रहे कांग्रेस के नेता नजरबंद
आजमगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को रेल रोकने जिला मुख्यालय जाने की तैयारी कर रहे जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र यादव, आद्या प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष एजिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ एश्री रमजू प्रजापति एईश नारायण दुबे, आदि को उनके आवास पर गिरफ्तार करके बैठा लिया गया।
उक्त नेताओं ने कहा कि कि तीनों कृषि कानून रद करने, एमएसपी पर गारंटी को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गृह राज्यमंत्री बेटे ने खुलेआम कार से रौंदकर निर्मम हत्या कर दी। गृह राज्यमंत्री पर 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी न होना और पद पर बने रहना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Comments
Post a Comment