हज कमेटी ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद ने 6 सूत्री मांग पत्र दुर्गा प्रसाद यादव को सौंपा


    आज़मगढ़ ।पिछले कई महीने से लगातार केंद्र सरकार को खत लिख रहे ऑल इंडिया हज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हज कमेटी ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद आजमी ने अब अपने मांगों को लेकर विपक्ष का दामन थामा है ।आज उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नाम अपना एक 6 सूत्री मांग पत्र उनके प्रतिनिधि आजमगढ़ से सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव को सौंपा है । उन्होंने विधायक दुर्गा प्रसाद यादव से आग्रह किया है कि उनका यह पत्र सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाए और हज यात्रियों की परेशानी के मांग पत्र को चुनाव के वक्त घोषित घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करें । उनकी इस मांग पत्र को विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने और सपा सुप्रीमो तक पहुंचाने और घोषणा पत्र में शामिल कराने का आश्वासन दिया है आपको बता दें कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद आदमी ने जिन प्रमुख मांगों का जिक्र किया है उसमें उत्तर प्रदेश में काशी से काबा तक की रद्द हुई उड़ान को शीघ्र चालू किए जाने व वाराणसी में हज हाउस बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उनके घोषणा पत्र में शामिल करने को कहा है उन्होंने सपा सुप्रीमो से आग्रह किया है की इस मांग को शामिल कर करने से हज यात्रियों का साहस भी बढ़ेगा और समाजवादी पार्टी के प्रति प्रदेश प्रदेश में एक अच्छा संदेश जाएगा । 
            हाफिज नौशाद गुरूवार को  सुबह सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर अपना 6 सूत्रीय मांग पत्र उन्हें दिया  इस मसले पर सपा विधायक व सपा सुप्रीमो के प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद यादव ने इस मेमोरेंडम को सपा सुप्रीमो तक पहुंचाने ही नहीं बल्कि इसे घोषणा पत्र में शामिल कराने तक का आश्वासन  दिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या