कोरोना से मरने वालें सरकारी कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को सरकार देगी 30 लाख


       आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत जिले के 76 कार्मिकों के वारिसों को 30-30 लाख अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिये सरकार ने अनुग्रह राशि भुगतान के लिए 22.80 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
        इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय (सीडीओ) आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2021 में चुनावी ड्यूटी में तैनात किए गए कार्मिकों की कोविड-19 व नान कोविड से मृत्यु की स्थिति में अनुग्रह राशि का भुगतान किए जाने के लिए शासन से 2,128 पात्र कार्मिकों की सूची जारी की गई है, जिसमें जिले के 11 विभागों के 76 पात्र कार्मिकों को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या