20 आई0पी0आर0पी0 का चयन एवं पदस्थापित किये जायेंगेे


            आजमगढ़। डीसी एनआरएलएम ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत जनपद में गठित संकुल स्तरीय संघ में कार्य करने हेतु जनपद से विकास खण्ड रानी की सराय में नामित संकुल स्तरीय संघ द्वारा 20 आई0पी0आर0पी0 का चयन एवं पदस्थापित किया जाना है। आई0पी0आर0पी0 का पात्रता के अनुसार आवेदन पत्र बी0एम0एम0यू0 कायार्लय समस्त विकास खण्ड ठेकमा को छोड़कर अथवा सभी गठित संकुल स्तरीय संघ कायार्लय से प्राप्त कर आवेदन पत्र दिनांक-25 अक्टूबर 2021 तक जमा किया जा सकता है।आई0पी0आर0पी0 चयन की अर्हता के अंतर्गत अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वयं सहायता समूह का सदस्य होना चाहिए। अभ्यर्थी का समूह अनिवार्य रूप से ग्राम संगठन एवं संकुल संघ का सदस्य होना चाहिए।आयु सीमा 18 से 48 वर्ष । अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए एवं हिन्दी पढ़ने लिखने एवं अंकगणित का अच्छा ज्ञान होना चाहिएl अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से समूह, ग्राम संगठन/संकुल संघ की पुस्तक लिखने का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वरियता एक साल के अनुभवी संकुल स्तरीय संघ लेखाकार/खाता लेखक/बुक कीपर, ग्राम संगठन लेखाकार, आंतरिक सी0आर0पी0, सीनियर आंतरिक सी0आर0पी0, समूह सखी आदि कोई भी सामुदायिक काडर, सामुदायिक प्रशिक्षक को दिया जायेगा। अभ्यर्थी को अपने जनपद के अन्य विकास खण्ड या अन्य जनपद में लम्बी अवधि के लिए रूक कर कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
             अभ्यर्थी को कम से कम 50 सहायता समूह की साप्ताहिक बैठकों, ग्राम संगठन की 12 और संकुल स्तरीय संघ की कम से कम 6 मासिक बैठकों का अनुभव आवश्यक है। अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से पूर्व में मिशन द्वारा न्यूनतम 5 दिन का बुक कीपर पर प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या