डांस में अव्वल रहीं निमिषा ने बढ़ाया आजमगढ़ का मान
आजमगढ़। डांस में अव्वल रहीं निमिषा, बढ़ाया मानआजमगढ़। कलाकृति संस्था, बलिया द्वारा आयोजित ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में जनपद के हरवंशपुर निवासी निमिषा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा प्रवेश सिंह की बिटिया निमिषा सिंह को बचपन से ही नृत्य, संगीत में खासा लगाव है। लॉकडाउन में लम्बे समय से विद्यालय बंद थे तो निमिषा ने अपने प्रतिभा को तराशना शुरू कर दिया है। इसी दौरान उसे कलाकृति संस्था, बलिया द्वारा आयोजित ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मिला। प्रतियोगिता के दौरान निमिषा ने अपने प्रतिस्पद्धियों को कड़ी टक्कर दी और अंततः खिताब को अपने नाम करते हुए जिले का मान बढ़ाया है। सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए निमिषा ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही प्रतिभाओं का तराशा जा सकता है। घर में रहकर मैंने आनलाइन प्रतियोगिता जीता है, ऐसा प्लेटफार्म मिलना प्रत्येक कलाकार के लिए सुखद है।
निमिषा को बधाई देने वालों में एडवोकेट शत्रुघ्न सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, चंडिका नन्दन सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, ईश्वचर चन्द्र त्रिपाठी, मधुबाला राय, डा. इन्दजीत, दादी मोहरमनी देवी, माता अरुणिमा सिंह, पिता डा प्रवेश सिंह, डा. अमित सिंह,डा. खुशबू सिह, डा. अविनाश सिंह नृत्य प्रशिक्षक शरद गुप्ता, विजय लक्ष्मी मिश्रा, सन्तोष श्रीवास्तव, अमृत राबिन बक्श, राना अजेय सिंह, राजकुमार आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment