नालियां नाली जाम होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है-भारत रक्षा दल ने


            आजमगढ़ 20 सितंबर अतिवृष्टि होने के कारण नगर क्षेत्र आजमगढ़ के कई मुहल्लों में बारिश का पानी भर जाने से नागरिकों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया कि जल निकासी की व्यवस्था बढ़ाते हुए शीघ्र ही पानी निकाला जाए तथा जिन मोहल्लों में पानी निकल गया है वहां पर बीमारी रोधी दवा , चूना,, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए सफाई की अच्छी व्यवस्था कराई जाए। ज्ञापन देने गए कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ मोहल्लों की स्थिति बहुत ही खराब है, नालियां नाली जाम होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इन सब को देखते हुए नगर पालिका और जिला प्रशासन को जितना शीघ्र हो सके कार्यवाही करनी चाहिए,ज्ञापन लेते हुए अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि पानी निकालने में हम लोग लगे हुए हैं,सफाई के साथ दवा छिड़काव की भी ब्यावस्था की जा रही है,शीघ्र ही इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा, भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि जहां आपकी व्यवस्था कमजोर पड़ रही हो हमें बताएं हमारे कार्यकर्ता कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश चन्द्र राय,शंकर प्रसाद, डॉ धीर जी श्रीवास्तव,सुनील कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या