विभिन्न धाराओं में तीन गिरफ्तार
आजमगढ़। वादी सन्तोष कुमार पुत्र स्व0 रामबचन ग्रा0 कड़ाकर थाना जहानागंज आजमगढ़ ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी की अभियुक्तगण 1-सन्जू पुत्र शोभनाथ 2-शिवपूजन पुत्र स्व0 दीपा राम 3-रामकृत पुत्र राजकुमार सा0 कङासर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ, मेरी गाय का पैर बाँधकर अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाये। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 189/21 धारा 377 भादवि व 11 पशु क्रुरता अधि0 विरुद्ध 1-सन्जू पुत्र शोभनाथ 2-शिवपूजन पुत्र स्व0 दीपा राम 3-रामकृत पुत्र राजकुमार सा0 कङासर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ के पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे मु0अ0स0 189/2021 धारा 377 भादवि व 11 पशु क्रुरता नि0अधि0 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण 1-सन्जू पुत्र शोभनाथ 2- शिवपूजन पुत्र स्व0 दीपा राम 3-रामकृत पुत्र राजकुमार निवासीगण कड़ासर थाना जहानागंज आजमगढ़ को सुहवल चट्टी से समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार किया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment