राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच द्वारा एसडी चिल्ड्रेन कॉलेज भटौली में कार्यकर्ता सम्मेलन आज
आजमगढ़ राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर अतरौलिया विधानसभा के अंतर्गत देवरिया,संदी, कौड़िया,मलेपट्टी, उसूर कुड़वा, रायपुर, मठिया, सरैया, हुसेपुर रामजीआवन,कोलहटा कमाल, भाऊपुर,लालपुर,बुढ़नपुर,छपरा भरौली अतरौलिया ,कोयलसा, बसई, गहजी,दशरथपुर लोहरा, दशवतपूर, अहिरौला, रामपुर, आदि क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए युवा कार्यकर्ताओं से एसडी चिल्ड्रेन कॉलेज भटौली में आज अपरान्ह 1 बजे आयोजित विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठनात्मक चर्चा व संवाद कार्यक्रम मैं नौजवानों की भूमिका व भागीदारी को लेकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आवाहन किया नौजवानों की उत्साह व राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के मुद्दों को नौजवानों के बीच में अति लोकप्रियता से प्रभावित होकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि अतरौलिया विधानसभा के अंतर्गत राजनीतिक दलों को यह संदेश देना है कि विधानसभा अतरौलिया का नौजवान भविष्य का निर्माण करने का मन बना चुका है।। आने वाले समय में नौजवान आधारित नीति व रोजगार गारंटी योजना व राष्ट्रीय युवा आयोग बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेगा।। नौजवानों की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हुए देश के निर्माण में सामाजिक,शैक्षिक,आर्थिक जैसी चुनौतियों से निपटने हुए देश को सशक्त एवं समृद्ध बनाने का कार्य किया जा सकेगा।।
Comments
Post a Comment