बदमाशों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी


        आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में घुस कर बदमाशों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने घटना के बाबत जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी है, पीड़ित उदयभान सिंह का आरोप है कि केशवपुर गांव निवासी उदयभान सिंह के घर 27 अगस्त की सुबह दो व्यक्ति पहुंचे और उसे घर से बाहर निकलने को कहा। जब वे घर के बाहर नहीं निकले तो दोनों युवक उनके घर में घुस गए। पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। जल्द रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उदयभान सिंह ने घटना के बाबत गांव के ही नागेंद्र यादव व रजनीश निवासी मैगापुर थाना मुबारकपुर के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या