गरीबों की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा-गीता देवी
मऊ । पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद महिला पर पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर सपानेत्री गीता देवी तथा सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय पचिस्ता मोलनापुर पहुंचे। दर्जनों सपा नेताओं को देख महिला बिलख पड़ी। महिला ने रोते हुए राजीव राय को पुलिसिया उत्पीड़न की दास्तां सुनाई। इस पर गीता देवी तथा राजीव राय ने महिला को आश्वस्त किया कि गरीबों की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि वह तत्काल पुलिस चौकी प्रभारी सरसेना पर तत्काल कार्रवाई करें।
महिला ने बताया कि 29 अगस्त की दोपहर रायपुर बाजार में पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद उसी रात नौ बजे अपने बच्चे का इलाज कराने रायपुर बाजार बूढ़ी मां और भाई के साथ पहुंची। बाजार में बिना कोई पूछताछ किए चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने लाठियों से बेरहमी से पीटा व गाड़ी में ठूस दिया। उन्हें सरसेना चौकी ले जाकर चौकी प्रभारी सविद्र राय व सिपाही मुलायम यादव ने लाठी-डंडों से मारा। राष्ट्रीय सचिव ने ढांढस बंधाते हुए पूरे मामले की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहां मौजूद युवाओं ने कहा कि पीड़िता का साथ देने पर पुलिस धमका रही है। आए दिन झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इस अवसर पर मुरलीधर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रताप यादव मुन्ना, जयप्रकाश यादव, अभय पासवान, गीता देवी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment