पानी का निकासी ना होने की दशा में गंभीर जलजमाव से परेशान हैं नागरिक
आजमगढ़ । नगर पंचायत बिलरियागंज के वार्ड नंबर 11 बजरंग नगर थाने वाले तिराहे से लेकर इलाहाबाद बैंक तक जो कई साल से नाली खोद के छोड़ दिये जाने नाली के पानी का निकासी ना होने की दशा में गंभीर जलजमाव व गंदे पानी की बदबू की वजह से संक्रामक रोग फैलने की आशंका से लोग जूझ रहे है।
नाली इतना गहरा है कि पटरी से सामने स्थित दुकान पर जाने के लिए रास्ता ना होने की दशा में लोग गिरकर घायल हो रहे है वहीं दूसरी तरफ की पटरी गिट्टी बालु सरिया रखकर वर्षों से अतिक्रमण हुआ है जिसे लोगों ने नाली पानी को साफ कर पटिया लगाने की मांग की है वहीं दूसरी तरफ की पीडब्ल्यूडी के जमीन पर सड़क से सटे बालु आदि गिरे रहने से हमेशा जाम लगा रहता है जिससे लोगों ने इसे भी प्रशासन से हटवाकर पटरियां साफ सुथरा रखने की मांग की है ताकि कोई भी व्यसाय न करके सभी लोगों को सहयोग करें।
Comments
Post a Comment