फिजियोथेरेपी चिकित्सा द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार सम्भव-डा पंकज सिंह


        आजमगढ़। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में सहयोग फिजियोथेरेपी एवं रिहैब्लीटेशन सेंटर के तत्वावधान में जिला कनवेनर डा. पंकज सिंह विशेन के नेतृत्व में इंडियन एसोसिशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के द्वारा दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शविर में जिला कनवेनर डा. पंकज सिंह विशेन फिजियोथेरेपी के विषय पर अपना विचार व फिजियोथेरेपी चिकित्सा द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार बताया। इस अवसर पर डा सीमा, डा रेखा, डा राहुल, डा गौतम, डा मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या