शिक्षक समाज का दर्पण है-दुर्गा प्रसाद यादव

        आजमगढ़। सावित्री बाई फुले राजकीय पालीटेक्निक एवं राजकीय पालीटेक्निक भिलिहिली आजमगढ़ द्वारा डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि मा0 दुर्गा प्रसाद यादव, सदस्य विभान सभा सदर आजमगढ़ (पूर्व कैविनेट मंत्री) ने डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रपर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये। एवं श्री बी0के0 मिश्रा, प्रवक्ता सिविल, श्री प्रेमानन्द पटेल, प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्स, श्री संतोष कुमार, प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्स, श्री बी0एस0 पाण्डेय, को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित कर एवं सम्मानित शिक्षको को प्रशस्ति-पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
             सम्मानित शिक्षको ने अपने को गौरान्वित महसूस किया।  दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा शिक्षक समाज का दर्पण है। शिक्षक के बिना सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षक ही मनुष्य को समाजिक मूल्यो की अनुभूति कराता है। इस अवसर पर संस्था के मुखिया प्रधानाचार्य, श्री इफ्तेखार अहमद, ने मुख्य अतिथि को बुके भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कुलभूषण सिंह, ने किया, इस मौके पर , डा0 रागिनी यादव, श्रीमती श्रुति सिंह, प्रेमानन्द पटेल, संतोष कुमार, अरविन्द यादव, प्रीतकमल सिंह , श्रीमती खुशबू गुप्ता, श्री पुनीत कुमार पाण्डेय, श्री सतीश कुमार, श्री निर्भय प्रताप विश्वकर्मा, श्री अनुराग द्विवेदी, श्री मनीष कुमार, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, गुलाम यजदानी, रामनगीना सिंह, नित्यानन्द्र यादव, श्यामलाल, चन्द्र मौलि मिश्र, रमेश प्रजापति, राजनराण प्रसाद, राम करन , अनुरंजन, संदीप, प्रेमचन्द्र सिंह ,रामसुरेश राजू, सुरेन्द्र यादव, सहित संस्था के अन्य कर्मचारी व छात्र/छात्रएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या