भ्रष्टाचारियों को दबोचने का काम करें और ऐसे कैंसर को समाज से बेदखल कर इन्हें जेल भेजने मं अपनी अहम भूमिका निभाये-प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी
आजमगढ़। एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया की कार्य समीक्षा बैठक नगर के रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कमलेश ओझा मौजूद रहे। वहीं अध्यक्षता मंडल संरक्षक प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी व संचालन जिला प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने किया।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कमलेश ओझा ने कहा कि अन्याय, अत्याचार, अपराध, भ्रश्टाचार, ग्रामीण स्तर से लेकर प्रशासनिक सक्षम अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विकसित होता है अगर अन्याय के विरूद्ध आपको कोई परेशानी होती है तो हमारे संगठन के पदाधिकारियों को लेकर जांच किया जाय और समस्या का समाधान व निष्कर्ष निकाला जा सकें। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु अधिकृत संगठन है। उन्होंने संगठन के साथियों से कहा कि भ्रष्टाचारियों को दबोचने का काम करें और इस ऐसे कैंसर को समाज से बेदखल कर इन्हें जेल भेजने मं अपनी अहम भूमिका निभाये।
अध्यक्षीय संबोधन में मंडल संरक्षक प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने कहा कि आज भ्रष्टाचार पर वार करके आमजनता को इससे मुक्त कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसको लेकर व्यापक नीति बनाये जा रहे है लेकिन आज तक इस पर लगाम नहीं पा रहा है। ऐसे में संगठन का गठन ही भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। उन्होंने कहाकि भ्रष्टाचारियों पर पैनी नजर रखें और उस पर अंकुश लगाने के लिए आगे आये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सदस्य संजय मिश्र, श्रीराम पांडेय, धनंजय चतुर्वेदी, वीरेन्द्र यादव, संतोष कुमार समेत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment