कोरोना काल के दौरान समाजहित में जिस तरह का काम सफाई कर्मचारियों ने वह सराहनीय-सीपी यादव

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव, जिला मंत्री नवीन कुमार चतुर्वेदी के संयोजन में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन नेहरू हाल में शुक्रवार को किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीपीआरओ, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी और गिरीश चतुर्वेर्दी, अमरजीत सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह व समस्त सहायक विकास अधिकारी द्वारा 150 सफाई कर्मचारियों को संयुक्त रूप से कोरोना योद्धा सम्म्मान पत्र का वितरण कर हौसला अफजाई किया गया।इसके बाद द्वितीय चक्र के कार्यक्रम में उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ आजमगढ़ का दो वर्ष का कार्यकाल संयुक्त रूप से कार्यकारिणी भंग करते हुए संगठन के संरक्षक गिरीश चतुर्वेदी एवं सहायक विकास अधिकारी पं संघ के जिलाध्यक्ष झिनकू यादव निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया प्रांरभ हुई। जिसमे सर्वसम्मति से सीपी यादव को जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री नवीन कुमार चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष समरजीत गौतम, महिला जिलाध्यक्ष कुसुमलता मौर्या, महामंत्री संगीता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी द्वारा पद व गोपनियता की शपथ दिलायी गयी। इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह के निर्देश पर ब्लाक कार्यकारिणी को भी दो वर्ष के लिए बहाल कर किया गया।
        नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने कहाकि कोरोना काल के दौरान समाजहित में जिस तरह का काम सफाई कर्मचारियों ने वह सराहनीय रहा है। इसके साथ ही सीपी यादव ने कहा कि समस्त सफाई कर्मचारियों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे संगठन की बागडोर फिर से सौंपी है। सफाई कर्मचारियों के हितों के लेकर शासन से लगायत प्रशासन के बीच अपने संघर्षो को जारी रखूंगा।
        इस अवसर पर बृजेश राय, आत्मानाथ तिवारी, सुबाष यादव, रमाकांत यादव, मनोज त्रिपाठी, दुर्गा राय, अनिल कुमार, बृजेश सिंह, रामप्रताप, अखिलेश, कैलाश यादव, अनिल मौर्य, देवेश यादव, अनिल यादव, संजय सोनकर, रमेश, नन्दलाल, मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया समेत समस्त ग्रामीण सफाई कर्मचारी व समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या