मुख्यमंत्री जी के सम्भावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी व एसपी ने किया हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

      

        आजमगढ़ 22 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने विधानसभा सगड़ी के अन्तर्गत जीयनपुर में मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्भावित दौरे के दृष्टिगत चिन्हित की गयी जगहों/स्थानों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाय। उन्होने जनसभा स्थल एवं हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को काम में तेजी लाकर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को सम्भावित मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
        इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने दोहरीघाट मार्ग पर स्थित शहीद रामसमुझ स्मारक स्थल का भी निरीक्षण किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा सदर आजमगढ़ के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्भावित कार्यक्रम के दृष्टिगत रामपुर, विकास खण्ड जहानागंज में कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया।
            इस अवसर पर ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार आईएएस, एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या