प्रधानपति पर हमला
आजमगढ़। कंन्धरापुर थानार्न्तगत ग्राम पंचायत मातनपुर निवासिनी पुष्पा देवी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि ग्राम पंचायत मातनपुर की मैं पहली बार दलित ग्राम प्रधान बनी हूॅ, जबकि पिछले 70 वर्षों में को भी दलित प्रधान नहीं बना है। ग्राम पंचायत मातनपुर में यादवों की संख्या ज्यादा है। अब तक वहीं लोग प्रधान बनते आ रहे हैं इस बार प्रधानी की सीट बदलने से उनको काफी तकलीफ हो रही है। कुछ दंबग व व मनबढ़ किस्म के लोग जिनका नाम अशोक, संतोष दिनेश, प्रकाश रामनजनम राजेश आदि लोग मेंरे पति के ऊपर दिनांक 12.09.2021 को हमला कर दिये। मेरे पति लेखपाल के साथ यादव बस्ती में चकमार्ग का सीमांकन करने गये थे जिसके कारण लोगों ने मेंरे पति पर हमला किया। और मारे-पीटे हम लोगों ने कन्धरापुर थाने में तहरीर दिये फिर दरोगा जी की उपस्थिति में दोनों पक्षों से समझौता कराये। जबकि मेरे पति बार-बार कहते रहे कि ये लोग दोबारा हमला करेंगे लेकिन मेरे की बातों की अनदेखी की गई।
उसके अगले दिन दिनांक 15. 09. 2021 की शाम मेरे अनवरगंज बाजर में सामान लेने गये फिर उपरोक्त मनबढ़ों ने मेंरे पति पर हमला कर दिया तथा मारने-पीटने लगें और जाति सूचक गाली देने और एक फर्जी विडियों बनाकर वायरल किया जा रहा है कि प्रधानपति दंबग और मनबढ़ है जबकि जमीनी स्तर पर एक दम झूठ है। पुष्पा देवी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से सुरक्षा की मांग के साथ-साथ मुकदमा दर्ज करने मांग की।
Comments
Post a Comment