देवारा विकास सेवा समिति का तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया
आजमगढ़। देवारांचल के विकास के लिए संघर्षरत् देवारा विकास सेवा समिति का तृतीय स्थापना दिवस देवारा जदीद के नेता नगरी में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा यात्रा से हुई। जिसमें देवारांचल के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा शहीद पार्क से निकली गयी जो नहरूमपुर, मुडिलपुर, कटानी बाजार, शिवपुर, कुडही, सहदेवगंज होते हुए जय हनुमान इण्टर कॉलेज पर सम्पन्न हुई। इस तिरंगा यात्रा में युवाओं के साथ-साथ देवारांचल के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।अध्यक्ष रामकेदार यादव ने बताया कि देवारा विकास सेवा समिति का गठन 7 सितम्बर 2018 को किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य देवारा क्षेत्र का विकास कराना है। देवारा क्षेत्र लगभग 250 वर्ग किलोमीटर में फैला हुवा है जिसमे लाखो की आबादी निवास करती है किन्तु आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी देवारा मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जहां एक भी सरकारी महाविद्यालय, बैंक, एटीएम, बालिका इण्टर कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज नही है। उपेक्षा का शिकार देवारांचल में कोई पक्की सड़क है, न पुल। देवारा क्षेत्र में सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों की गई किन्तु आज तक डॉक्टरों की तैनाती नही की गई। जिसके चलते देवारांचल क्षेत्र के लोगो को ईलाज के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसी समस्याओं से निजात पाने के लिए देवारा विकास सेवा समिति लगातार संघर्ष कर रही है।
समाजसेवी रामशकल पटेल ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमनें देश की गुलामी देखी है जिसमे बहुत कष्ट था,आप आज़ाद भारत की रक्षा कीजिए। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पति पारस नाथ यादव ने कहा कि देवारांचल वासियों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए युवाओं को आगे आना होगा जिससे समिति और मजबूती से अपने हक की लड़ाई लड़ सके। इस कार्यक्रम में समाजसेवी राम शकल पटेल जी को लगभग 5000 दहेज रहित शादी कराने के लिए,समाजसेवा के लिए रामकेदार यादव, प्रयास देवारा इकाई, गीतकार आदित्य आजमी को लेखनी के लिए, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के अन्य सामाजिक संगठन जैसे प्रयास सामाजिक संगठन,बाढ़ पीड़ित संगठन, व अन्य जनपदों से आये समाजसेवी भी शामिल रहे। इस अवसर पर रणजीत अध्यक्ष प्रयास, अतुल रहबर, राकेश यादव, निरंजन, जिपं सदस्य, डा. बृजराज प्रजापति, अरविन्द कुमार, ओम नरायन, दिलबर, विकास गुप्ता, मोहित मौर्या, रामचन्द्र निषाद आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment