इसाई धर्मांतरण के मामले में रामचन्द्र साजिश करके फंसाया गया-संदीप कपूर
आजमगढ़। शहर से सटे सराय मंदराज गांव में हुए इसाई धर्मांतरण के मामले में पुलिस द्वारा फंसाये गये एक आरोपी और उसके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव संदीप कपूर ने मुलाकात किया और न्याय दिलाने के लिए उसे पार्टी द्वारा एक विधिक सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।आरोपी रामचन्द्र पुत्र पतिराज के पत्नी और बच्चों से मुलाकात के बाद प्रदेश सचिव संदीप कपूर ने कहाकि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय चरम सीमा पर है। श्री कपूर ने आरोप लगाया कि उक्त धर्मांतरण प्रकरण में पूरी तरह से साजिश रची गयी है। कुछ लोगों द्वारा साजिश कर उसे फंसाया गया है। मामले में सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए कुछ संगठन द्वारा बेवजह तूल दी गयी। श्री कपूर ने आगे कहाकि अल्पसंख्यक भाजपा सरकार में हर जगह प्रताड़ित किये जा रहे है। भाजपा सरकार में माब-लिचिंग जैसी घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ी है। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का काम उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी के नेतृत्व में करेगी और ऐसे मनगढ़त मामलों में फंसाये जाने वाले लोगों को न्याय दिलायेगी। इसके साथ ही श्री कपूर ने राज्यपाल से मांग किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करायी जाये और झूठा-बेबुनियाद आरोप मढ़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाय।
प्रतिनिधिमंडल में सबीहा अंसारी अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव, अब्दुर्रहमान प्रदेश महासचिव, बेलाल अहमद उपाध्यक्ष, मसूद अहमद, अखलाख अहमद आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment