कृषक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
आजमगढ़। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या एवं अटारी जोन द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवॉ के तत्वावधान में गुरूवार को महाराजगंज ब्लाक के अवसानपुर गांव में कृषक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों कम्बाईन हार्वेस्टर से कटाई के बाद फसलों के बचे अवशेष प्रबन्धन पर किसानों को जानकारी दी गयी।कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी आरके सिंह ने धान फसल की कटाई के बाद उसके अवशेष का प्रबन्धन उसी खेत में करने और अवशेष प्रबन्धन में प्रयोग होने वाली मशीनों जैसे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, मल्चर, रिवर्सिबल एम, बी प्लाऊ के संचालन व लाभ के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गयी। केन्द्र के वैज्ञानिक डा. शैलेन्द्र सिंह ने फसल अवशेष में पाये जाने वाले पोषक तत्वों और अवशेष को जलाने पर होने वाले नुकसान के बारे बताते हुए वेस्ट डिकम्पोजर, यूरिया के प्रयोग सहित अन्य तकनीकी माध्यमों का उपयोग करके मृदा स्वास्थ्य, वातावरण सुधार पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरिश पाठक ने किया। इस अवसर शिवनरेश सिंह, वैभव सिंह, देवदत्त सिंह, फौजदार, जयप्रकाश, पूनम, शोभारानी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment