हलुवाई समाज की बैठक सम्पन्न
आजमगढ़ । स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के नया चौक पर स्थित शिव मंदिर पर बजे हलवाई समाज की हुई। बैठक जिसमें जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मोदनवाल ने कहा कि सभी जाती अपनी अपनी एक युनियन बना कर अपने समाज के लिए सुख दुःख की लड़ाई लड रही है। एक हम हैं जो अपने भाईयों में लड़ झगड़ रहे हैं इससे हमें एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करना होगा। और आने वाले चुनावों में जो हमारा सहयोग देने का वादा करेगा उसे हम सहयोग देंगे बैठक में उपस्थित गोरख, रामाश्रय,अन्नु, योगी , लल्लन, अमित,राजु,विनय, संतोष, अजय, रबि,सुरज, अखिलेश, शिव शंकर, दिलिप, आंनद, चंदन, सुर्य प्रकाश मोदनवाल उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment