फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया
आज़मगढ़।पवई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत सुमहाडीह के पुरवा बहरामपुर में बीते सायं में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया सूत्रों द्वारा खबर मिलने पर पवई थाना के सुमहाडीह ( बहरामपुर) गाँव के श्यामसुंदर यादव पुत्र रामअवध यादव जो की उनका मानसिक संतुलन ठीक न होने की दशा में मंगलवार सुबह 10 बजे घर से निकले शाम 5 बजे तक घर न लौटने से परिजन ग्रामीणों की मदद से खोजबीन करने लगे लेकिन कुछ पता नही चला शाम लगभग 6 बजे किसी ग्रामीण ने देखा कि उनका शव घर से लगभग 100 मीटर दूर उनके पुराने मकान के खंडहर मेंछत से लटकते हुऐ मिला ग्रामीणों की शव को उतारा गया मृतक के माता पिता नही है उनके दो पुत्र है जिसमें उनके जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन खेतीबाड़ी था मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment