पुलिस मुठभेड में चार शातिर चोर गिरफ्तार

        आजमगढ़। वांछित,ईनामिया,लूटेरो तथा चोरो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में  रत्नेश कुमार दुबे चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर मय हमराह हे0का0 रविन्द्र कुमार सिंह ,हे0का0 सुधीर कुमार व का0 सद्दाम हुसैन के साथ इस्लामपुरा में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेंकिंग कर रहे थे कि वही पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार मिश्रा व का आशीष कुमार यादव भी आ गये । पुनः सभी लोग साथ मिलकर इस्लामपुरा तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगे । चेकिंग के दौरान शाहगढ़ की तरफ से 02 मो0साईकिल सवार चार व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये कि पुलिस बल द्वारा उक्त दोनो मोटरसाइकिल को टार्च की रोशनी देकर रूकने का ईशारा किया गया कि पुलिस को सामने देख उक्त दोनो मोटर साईकिल सवार मो0सा0 मुड़ाकर भागने का प्रयास किये कि लड़खडा कर गिर पड़े । पुलिस बल को अपनी तरफ आता देख चारो व्यक्ति उठकर खेत की तरफ भागने लगे । संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर अपने आप को पुलिस से घिरा देख एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर लक्ष्य करके जान मारने की नियत से फायर कर दिया । पुलिस पार्टी द्वारा प्रशिक्षित तरिके से अपना बचाव कर उक्त चारो बदमशो को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर समय 20.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पुछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम चाँद मोहम्मद पुत्र
एकलाख मोहम्मद सा0 इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया तथा उसके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर,एक अदद खोका कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम साहब आलम पुत्र अब्दुल जब्बार सा0 इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया तलाशी में उसके कब्जे से एक अदद तमंचा .303 बोर, .303 बोर मिस फायर कारतूस बरामद हुआ । तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मासूम अली पुत्र गुलाम अली सा0 इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया उसकी तलाशी से (दो अदद मोबाईल) एक अदद विवो व एक अदद सैमसंग एन्ड्रायड मोबाइल बरामद हुआ । चौथे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 सादाब पुत्र मो0 इस्लाम निवासी इस्लामपुरा (शहीद नगर) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी तलाशी एक अदद रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल के बरामद हुआ तथा साथ-साथ मौके से दो अदद मोटरसाइकिल ( 1. TVS Max N0- UP 50H 6118 2. Honda Livo N0- UP 50BD 0525) भी बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमश 1. मु0अ0सं0-166/2021 धारा 307,34 भादवि बनाम गिरफ्तार चारो अभियुक्त 2. मु0अ0सं0- 167/2021 धारा 411 भादवि बनाम चारो अभियुक्त 3. मु0अ0सं0-168/2021 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट बनाम शाहआलम 3. मु0अ0सं0-169/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम चाँद मुहम्मद के पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
        अभियुक्तगण से मोटरसाइकिल व मोबाइल के सम्बन्ध में पुछने पर बताये की हम लोग इन्ही मोटरसाईकिल से घुमकर मौका देखकर मोबाइल चुरा लेते हैं तथा उसको बेचने पर जो पैसा मिलता है उसको आपस में बाट लेते है । तमंचो व कारतूस के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से नाकाम रहे  ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या