भगवान विश्वकर्मा का अपमान किसी हालत में बर्दाश्त नहीं-राम आसरे विश्वकर्मा


        आजमगढ़। भाजपा विधायक द्वारा भगवान विश्वकर्मा का अपमान करने और विश्वकर्मा समाज की भावनाओं को आहत करने के विरोध मे अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन दिया है।
            श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर द्वारा भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया है और समस्त विश्वकर्मा समाज की भावनाएं आहत हुई है। इससे विश्वकर्मा समाज मे भाजपा के प्रति जबर्दस्त नाराजगी है। भाजपा विधायक या तो माफी मांगे या भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके विरुद्ध कार्यवाही पार्टी से निष्कासन करें वरना अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा पूरे देश में आंदोलन करेगा।
        बताते चले कि बिहार बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचैल अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा काम कर दिया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री को भगवान विश्वकर्मा का रूप बताया है। अब इसको लेकर बड़ी सियासी बवाल खड़ा हो गया है। एक ओर जहां आरजेडी ने इस बयान के बाद बीजेपी विधायक को पागलखाने भेजने की सलाह दे दी है, तो वहीं दूसरी ओर जेडीयू भी बीजेपी विधायक के इस बयान से सहमत नहीं दिख रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या