गरूकता अभियान को तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाना है-विकास अधिकारी
आजमगढ़ । मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई lमुख्य विकास अधिकारी ने कोर कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए l उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम का टाइम टेबल बना लिया जाए l उन्होंने कहा कि कैलेंडर इस तरह तैयार किया जाए कि प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी विभाग द्वारा वोटर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाए l श्री शुक्ला ने कहा कि जेंडर रेसीओ पर विशेष ध्यान दिया जाए l उन्होंने कहा कि जहां पर महिला वोटर का प्रतिशत कम है वहां पर बढ़ाने का विशेष प्रयास करें ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाना है, इसलिए कोर कमेटी में अधिक से अधिक विभागों, स्कूलों, एनजीओ एवं प्राइवेट सेक्टर को शामिल किया जाए l उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ऊपर के तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करें l उन्होंने कहा कि स्कूलों में निर्वाचन से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता एवं निबंध लेख आदि का आयोजन करेंl
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ वीके शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ विकास कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जेपी सिंह, दूरदर्शन प्रतिनिधि से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment