जल निकासी की समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी
आजमगढ़ । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंण्ड कोयलसा के कौड़िया गांव में जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन में रामाश्रय राम अवध जयप्रकाश राम नारायण रामबहादुर लालजी राम लखन ओम प्रकाश श्याम नारायण कोमल लखी रामप्रसाद राम दरस सुमन गीता सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।
ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम सभा में जल निकासी की समस्या है जिसके चलते हम ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियां होती हैं गांव के खड़ंजा पर जलजमाव की समस्या के चलते हम राहगीरों को साइकिल और बाइक द्वारा आने जाने में काफी परेशानी होती है इतना ही नहीं हम लोगों को जब भी घर से बाहर निकलना होता है तो घुटने से ऊपर कपड़े को करके महिलाओं पुरुषों को पैदल ही जाना पड़ता है जिसकी शिकायत कई बार हम ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व उच्च अधिकारियों से किए लेकिन इस समस्या का निदान अभी तक नहीं किया गया बारिश के समय में हम लोगों को घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है बड़ी कठिन समस्या से हम ग्रामीण गुजर रहे हैं हम ग्रामीणों की समस्या की अनदेखी की जा रही है इस संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र ही इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो हम ग्रामीण विकासखंड कोयलसा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Comments
Post a Comment