महाराजगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ।पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह* द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो क गिरफ्तारी व अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में दिनांक 8-9-2021 को उ0नि0 हौसिला प्रसाद सिंह मय हमराह हे0का0 रमेश कुमार व का0 अखिलेश यादव वाछिंत,वारन्टी,ईनामिया की गिरफ्तारी एव अवैध शराब निष्कर्षण में सहदेवगंज बन्धे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली की औघडगंज बंधा के तिराहे के पास एक व्यक्ति जरिकेन में अवैध अपमिश्रित शराब लेकर खड़ा है और बेचने के लिए कही जाने के फिराक मे है । इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराहियान के औघड़गंज बन्धे पर पहुँचकर देखे कि तिराहे के पास एक व्यक्ति अपने अपने हाथ में जरिकैन लिए खड़ा है । पुलिस टीम जैसे ही आगे बढ़े कि पुलिस बल को आते देखकर उक्त व्यक्ति भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल द्वारा एकबारगी घेरकर उपरोक्त व्यक्ति को औघड़गंज तिराहे पर ही समय करीब 21.10 बजे पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो अपना नाम भीम यादव पुत्र रघुवंश यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम हाल मुकाम देवारा जदीद नेता नगरी थाना महराजगंज आजमगढ़ बताया । तलाशी में उसके उसके पास से एक जरीकेन 10 लीटर की बरामद हुई जिसके बारे में पूछने पर बताया कि इसमें 10 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब है जिसकी तीव्रता बढाने के लिये इसमें मैने यूरिया व फिटकरी मिला दी है । पकड़े गये व्यक्ति के बाये हाथ में एक पन्नी में 200 ग्राम यूरिया एक पन्नी में 200 ग्राम फिटकरी भी बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति से अवैध अपमिश्रित शराब रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा । गिरफ्तारी एव बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-250/21 धारा 272, 273 IPC व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment